कड़ी मेहनत ने दिलाई 'मेरी गंगा' : संजय कौशिक
अभिनेता संजय कौशिक आगामी टेलीविजन शो 'मेरी गंगा' में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। उनका कहना है कि कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें इस शो में काम करने का मौका मिला है।;
मुंबई। अभिनेता संजय कौशिक आगामी टेलीविजन शो 'मेरी गंगा' में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। उनका कहना है कि कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें इस शो में काम करने का मौका मिला है। एक बयान में संजय ने कहा, "मैं लंबे चलने वाले शो में काम करने का इंतजार कर रहा था और इसलिए मैं इस शो से जुड़ा। मैं खुश हूं, क्योंकि इस शो में मैं नकारात्मक और सकारात्मक दोनों किरदारों में नजर आऊंगा। यह मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है।"
संजय ने कहा कि वह चंडीगढ़ से हैं और इसलिए इस शो में हरियाणा के छोरे का किरदार निभाना उनके लिए आसान है। 'ये है आशिकी', 'एमटीवी वेब्ड' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शो में नजर आ चुके संजय को 'मेरी गंगा' में गंगा की बड़ी बहन अमृता के साथ देखा जाएगा। इसमें अमृता का किरदार एश्वर्य शर्मा निभा रही हैं।
इस शो में एक ऐसे पिता की कहानी दर्शाई गई है, जो सभी परंपराओं के खिलाफ खड़े होकर अपनी बेटी को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षित कर रहा है, वहीं गंगा को पढ़ाई में जरा भी रुचि नहीं है।
टेलीविजन चैनल 'स्टार प्लस' पर 26 जनवरी से प्रसारित हो रहे इस शो में विक्की आहूजा को गंगा के पिता यशपाल चौधरी के किरदार में देखा जाएगा, वहीं अनन्या अग्रवाल गंगा की भूमिका में नजर आएंगी।