हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।;
हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सू्त्रों ने आज यहां बताया कि देवकरण कल रात हापुड़ से अपने घर जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसका पर्स लूट लिया। सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरु कर दी। इस दौरान हाफिजपुर इलाके में पुलिस ने भटियाना जंगल में बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें साेनू नामक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान कांस्टेबल सुनील गिरने से घायल हो गया। घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनो बदमाशों सोनू उर्फ विशाल और पिन्टू को गिरफ़्तार कर लिया। उनके पास से लूटा गया पर्स और हथियार बरामद किए गये। दोनो बदमाश बुलन्दशहर के बीबीपुर इलाके के रहने वाले हैं।