हंसल मेहता ने 'मसकली' रीमेक को खराब कहा
फिल्मकार हंसल मेहता ने ऑस्कर विजेता ए.आर.रहमान के मशहूर गाने 'मसकली' के रीमेक वर्जन को खराब और कानफोड़ू कहा;
मुंबई । फिल्मकार हंसल मेहता ने ऑस्कर विजेता ए.आर.रहमान के मशहूर गाने 'मसकली' के रीमेक वर्जन को खराब और कानफोड़ू कहा है।
नया वर्जन 'मसकली 2.0' सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है और इसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है।
मेहता ने ट्वीट किया, "पुराने गानों का रीक्रिएशन रुक सकता है, अगर लगो उन्हें नकार दें। यूट्यूब पर पुराने गानों के खराब वर्जन की भरमार है और इसलिए संगीत कंपनियां इन्हें बना रही हैं। वीडियोज देखना बंद कर दें। इन गानों को सुनना बंद कर दें। इन्हें कार्यक्रम में बजाना बंद कर दें। वे रुक जाएंगे। "
T-Series and @itsBhushanKumar are wonderful producers and put a lot faith in our work. As a businessman he is doing what sells. Most of the time there is little push back & numbers prove him right. He should be more sensitive to original creators though after this experience... https://t.co/agXQ0P4OBU
उन्होंने कहा कि लोग अगर इन्हें सुनना बंद कर देंगे तो निर्माता बनान बंद कर देंगे।
मेहता ने बात को घुमाए-फिराए बिना कहा कि वह नए वर्जन के बारे में बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हां मैं खराब, कानफोड़ू मसकली वर्जन की बात कर रहा हूं। लेकिन पिछले 48 घंटों के इसके यूट्यूब व्यूज को देखें। फिर देखिएगा कि कैसे डीजे इसे कार्यक्रमों में बजाते हैं। और कैसे लोग इस खराब वर्जन पर झूमते हैं।"
इससे पहले, रहमना, गीतकार प्रसून जोशी भी इस नए वर्जन को लेकर निराशा जता चुके हैं।