दस किमी गाड़ी की छत पर लटककर युवक ने बचाई जान

गाजियाबाद में एक ऐसी दुर्घटना सामने आई जो होश उड़ा देने वाली है। गाड़ी से टक्कर मार कर एक शख्स को कुचलने की कोशिश की गई

Update: 2018-11-10 14:30 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक ऐसी दुर्घटना सामने आई जो होश उड़ा देने वाली है। गाड़ी से टक्कर मार कर एक शख्स को कुचलने की कोशिश की गई, लेकिन शख्स बड़ी बहादुरी के साथ चलती गाड़ी की छत पर टिका रहा। जानकारी के अनुसार एक शख्स को एक जेन एस्टिलो गाड़ी ने टक्कर मार दी और उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। जिसके बाद शख्स ने आरोपी की जेन एस्टिलो गाड़ी की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई।

घटना यहां पर नहीं रुकी आरोपी ने अपनी गाड़ी को करीब 10 किलोमीटर तक दौड़ाया, जिससे की अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी की छत पर फंसा शख्स गाड़ी से गिर जाए। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजनगर एक्सटेंशन पर रुकी गाड़ी
ये पूरी घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके की बताई जा रही है। पीड़ित का नाम राजेश दीवान है। वीडियो में ये साफतौर पर देखा जा सकता है जेन एस्टिलो गाड़ी में सवार आरोपी ने किस तरह से पीड़ित को मारने की कोशिश की। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से थोड़ा सा पहले जाम लगने की वजह से आरोपी को गाड़ी को रोकना पड़ा। 

साहिबाबाद के भोपुरा इलाके के पास इसी जेन एस्टिलो गाड़ी सवार ने राजेश दीवान की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में टक्कर मार दी थी। इसके बाद जैसे ही राजेश दीवान ने गाड़ी से उतर कर इस बात पर नाराजगी जताई तो जेन एस्टिलो गाड़ी सवार ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह राजेश दीवान ने अपनी जान बचाई।

 और वो गाड़ी के साइड का हिस्सा पकड़ कर उस पर लटक गया, लेकिन जेन एस्टिलो गाड़ी सवार ने पुरजोर कोशिश की, कि वो राजेश दीवान को नीचे गिरा दे. लेकिन राजनगर एक्सटेंशन की रेड लाइट ने राजेश की जान बचा ली।
 

Tags:    

Similar News