हामिद अंसारी ने राज्यसभा को शायराना अंदाज में कहा अलविदा

हामिद अंसारी ने भावुक और शायराना अंदाज में आज सदन को अलविदा कहते हुए सहयोग, सम्मान और भरोसे के लिए सदन के नेता, विपक्ष के नेता, सभी दलों के प्रमुख नेताओं तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया;

Update: 2017-08-10 15:24 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने भावुक और शायराना अंदाज में आज सदन को अलविदा कहते हुए सहयोग, सम्मान और भरोसे के लिए सदन के नेता, विपक्ष के नेता, सभी दलों के प्रमुख नेताओं तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

 अंसारी ने सदन में दो घंटे तक चले विदाई भाषणों के बाद अपने संबोधन में कहा, “ आओ चले कि अब अफसाना खत्म होता है, आशिकी भी खत्म होती” उन्होंने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में सहयोग, सम्मान और भराेसे के लिए सदन के नेताओं , विपक्ष के नेताओं, दलों के नेताओं और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आभार जताया।

उन्होंने राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ और अन्य कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया। सभापति ने अपने भाषण के अंत में “जय हिंद” कहा और अपने स्थान पर खड़े होकर दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते की। पूरा सदन उनके सम्मान में खड़ा हो गया। इसके बाद श्री अंसारी अपने कक्ष की ओर जाने लगे तो सदन के अधिकतर सदस्य उनके साथ चले गए। 
 

Tags:    

Similar News