बंगोली स्कूल में छमाही परीक्षा आरंभ

शासकीय उच्चचतर माध्यमिक विद्यालय बंगोली मे कक्षा 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के  विद्यार्थियों की छमाही  परीक्षा आरंभ हो   गई  है

Update: 2017-11-12 13:47 GMT

खरोरा। शासकीय उच्चचतर माध्यमिक विद्यालय बंगोली मे कक्षा 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की छमाही  परीक्षा आरंभ हो गई  है ।  

परीक्षा प्रभारी दिलेश्वरी देवांगन ने जानकारी दी कि दिनांक 7  से 13 नवम्बर तक कक्षा 9 वीं से 12 वीं की छमाही परीक्षा सुचारु रुप से आरंभ  है । समय 12 से 3 बजे तक। कक्षा 9 वीं से 12 वीं के परीक्षार्थीयों  की संख्या ब्यावसायिक पाठ्यक्रम छात्रों  सहित  कुल 336 है । 14 व 15 नवम्बर को ब्यावसायिक पाठ्यक्रम  की परीक्षा होगी।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगोली के प्रभारी प्राचार्य _विजय कुमार ध्रुव ,परीक्षा प्रभारी_दिलेश्वरी देवांगन ,रेणू वर्मा मानकी साहू तथा शाला परिवार के अन्य गुरुजनो सहित चपरासी  मौजूद रहे ।
 

Tags:    

Similar News