बंद हो गया सेक्टर-60 चौराहा का आधा हिस्सा

  सेक्टर-60 चौराहे पर डीएमआरसी के सेक्टर-62 तक की मेट्रो लाइन काम शुरू होगा;

Update: 2018-05-18 15:33 GMT

नोएडा।  सेक्टर-60 चौराहे पर डीएमआरसी के सेक्टर-62 तक की मेट्रो लाइन काम शुरू होगा। इस वजह से अगले दो महीने तक सेक्टर-60 चौराहे का आधा-आधा हिस्सा बंद किया जाएगा।

जिस हिस्से में पहले काम शुरू होगा। वहां का हिस्सा एक माह के लिए बंद कर काम करने की बात नोएडा डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताई। इसके बाद दूसरे हिस्से का काम अगले एक माह तक चलेगा। दरअसल, यहां सेक्टर-60 चौराहे के नीचे अंडरपास की वजह से काम की रफ्तार धीमी रही। अंडरपास के अंदर ही मेट्रो के पिलर का भी निर्माण कार्य चलता रहा।

इस वजह से परेशानी बनी रही। अंडरपास का काम पूरा होने के बाद अब मेट्रो की ओर से चौराहे पर पिलर समेत यू-गर्डर का काम किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक यहां का काम 17 मई से शुरू हो गया। जिससे यहां ट्रैफिक डायवर्जन किया गया। यू-गर्डर के बेस के लिए वहां जुगाड़ का काम शुरू हो गया है।

बड़े-बड़े लोहे के बेस मौके पर खड़े कर दिए गए हैं। एलिवेटेड रोड से सेक्टर-60 चौराहे से सीधे जाने वाले वाहनों को चौराहे से ही बाई ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

वहां से कुछ दूर आगे जाकर यूटर्न लेकर फिर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर जब काम शुरू होगा तो एलिवेटेड रोड की ओर आने वाले वाहनों को चौराहे से बायीं ओर मुडऩा होगा और आगे जाकर यूटर्न लेते हुए वापस आकर चौराहे से बायें मुड़कर एलिवेटेड पर चढऩा होगा। 30 मई से सेक्टर-60 चौराहा पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।


 

Tags:    

Similar News