कैलिफोर्निया में लगी आग पर आधा नियंत्रण
दक्षिणी कैलिफोर्निया में बीते सप्ताह से वनक्षेत्र में लगी आग पर आधा काबू पा लिया गया है;
लॉस एंजेलिस। दक्षिणी कैलिफोर्निया में बीते सप्ताह से वनक्षेत्र में लगी आग पर आधा काबू पा लिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कैलिफोर्निया वनवानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि दमकलर्मी 'थॉमस' नामक इस आग को आधा बुझा चुके हैं और आगामी दो दिनों में बेहतर स्थितियों की वजह से आग बुझाने में मदद मिलेगी।
As a result of years of preplanning by local fire agency partners and coordinated defensible space work by homeowners, firefighters were successful at protecting over 1,000 homes on Saturday from intense, wind-driven flames. #ThomasFire #readysetgo https://t.co/VtuDnScfQh pic.twitter.com/PIeAF19GE1
मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को हवाओं की धीमी गति, ठंडे तापमान और आद्र्रता में वृद्धि का अनुमान जताया है।
City, county, state & federal firefighters continue to make progress on the #ThomasFire in Ventura & Santa Barbara counties @LosPadresNF https://t.co/m0xU3SDQZO pic.twitter.com/TvO8bUEC2H
इस आग से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और 104,000 से अधिक लोग घर छोड़कर भाग चुके हैं जबकि 1,313 इमारतें नष्ट हो गई हैं।
इस आग को बुझाने में 8,500 से अधिक दमकलकर्मी लगे हैं।