खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आधे घंटे बंद रहा परिचालन
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब मौसम और तेज हवा के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को करीब आधे घंटे तक विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-04 02:10 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब मौसम और तेज हवा के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को करीब आधे घंटे तक विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि रात 7.56 बजे से करीब आधे घंटे तक हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन बंद रहा। लेकिन आठ बजकर 22 मिनट पर परिचालन दुबारा शुरू हो गया। इस दौरान विमानों की देरी के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।
विमान सेवा कंपनियों ने यात्रियों के लिए मश्विरा जारी कर उन्हें पर्याप्त समय हाथ में रखकर घर से निकलने की सलाह दी है।