आधा दर्जन लोग आए ट्रेन की चपेट में

कालका मेल व ईएमयू ने मारी टक्कर, एक की मौत समेत पांच घायल;

Update: 2018-10-17 13:34 GMT

गाजियाबाद।  गाजियाबाद के कोटगांव फाटक पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो गया जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई । जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक के पास में एक ट्रेन ने बाइक और साइकिल पर जा रहे लोगों को चपेट में ले लिया जिसके बाद  आधा दर्जन के करीब लोग भी इसकी चपेट में आ गए।

जिनमें से एक की मौत हो गई। गाजियाबाद के कोट गांव फाटक पर गंभीर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि फाटक पर  से कुछ लोग बाइक और साइकिल निकाल रहे थे और रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। तभी अचानक से ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ।

हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से अस्पताल ले जाने से पहले ही एक शख्स की मौके पर मौत हो गई। जबकि लक्की भंडारी (17)पुत्र राजेंद्र भंडारी निवासी बिहारीपुरी आदर्शनगर कॉलोनी थाना विजयनगर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे जीटीबी रेफर किया गया है। इसके अलावा कल्लू (26)पुत्र ओमप्रकाश निवासी खंजूरी शांतिनगर कॉलोनी विजयनगर व मोहम्मद मेहंदी (52)पुत्र अलाऊद्दीन निवासी कोट गांव फाटक थाना कोतवाली को जिला एमएमजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

बता दें कि कोट गांव फाटक को काफी समय पहले बंद कर दिया गया है लेकिन उसके नीचे और आसपास से दीवार कूदकर रेलवे लाइन को क्रॉस करने की कोशिश करते हैं। हादसे में लापरवाही किसकी है, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

राहत कार्य के लिए पहुंचे लोग
मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा सिविल डिफेंस, आरपीएफ ,जीआरपी, स्थानीय प्रशासन और अन्य संस्थाएं भी पहुंची. जिन्होंने राहत कार्य में मदद की है. घटना के बाद दिल्ली से आने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है तो कुछ के टाइमिंग में चेंज किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News