हालेप ने सेंट पीटर्सबर्ग टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
रोमानिया की महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप घुटने में लगी चोट के चलते सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेलेंगी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-04 16:17 GMT
सेंट पीटर्सबर्ग। रोमानिया की महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप घुटने में लगी चोट के चलते सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेलेंगी। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला रूस की नतालिया विख्ल्यांतसेवा से होना था।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हालेप के हटने के कारण 19 वर्षीय विख्ल्यांतसेवा ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला इटली की रॉबर्टा विंची और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक में से किसी एक से होगा।
चौथी विश्व वरीयता प्राप्त हालेप लंबे समय से घुटने की समस्या से परेशान हैं और इसी के चलते वह हाल ही में संपन्न हुए वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थीं।