हैल ने हासिल कर लिया सिक्स पैक ऐब्स बनाने का अपना लक्ष्य

अभिनेत्री हैल बेरी काफी लंबे समय से सिक्स पैक ऐब्स बनाना चाहती थीं और आखिरकार उन्होंने अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।;

Update: 2019-11-10 14:35 GMT

लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री हैल बेरी काफी लंबे समय से सिक्स पैक ऐब्स बनाना चाहती थीं और आखिरकार उन्होंने अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 53 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को साझा किया है जिसमें वह अपने सिक्स पैक ऐब्स को फ्लांट करते नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर के साथ हैल ने लिखा, "किसी लक्ष्य को तैयार करने और उसे हासिल करने से बेहतर कोई और एहसास नहीं है। हैशटैगब्रुस्डदमूवी के लिए मेरा कई लक्ष्यों में से एक था ऐब्स बनाना और आज अन्तत: मैंने इसे हासिल कर लिया है और इसका एहसास बिल्कुल अविश्वसनीय सा है।"

'ब्रुस्ड' एक मार्शल आर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें हैल अभिनय करते नजर आएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News