सरमथुरा में ओले गिरे, फसलों को नुकसान
राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार को बेमौसम बरसात हुई तथा ओला गिरने से किसानों को भारी परेशानी हुई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-29 17:44 GMT
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार को बेमौसम बरसात हुई तथा ओला गिरने से किसानों को भारी परेशानी हुई है।
जिले में शनिवार को दोपहर बाद मौसम ने पलट मारी। सरमथुरा इलाके के भरकूंजरा गांव में काफी समय तक मटर के आकार के ओले गिरे। इससे मौसम में गर्मी एवं तापमान गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खोखला एवं आंगई गांवों में भी तेज ओला वृष्टि हुई है। इससे फसल पूरी तरह नष्ट हुई है।