एटीएम हैक कर निकाले 15 हजार
वसुंधरा सेक्टर-5 निवासी एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 15 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है;
गाजियाबाद (देशबन्धु)। वसुंधरा सेक्टर-5 निवासी एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 15 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बदमाश ने पीड़ित के पहुंचने से पहले एटीएम हैक कर दी थी। इससे कार्ड स्वाइप करने बाद भी रुपए नहीं निकले। फिर पीड़ित के जाने के बाद बदमाश ने रुपए निकालकर वारदात को अंजाम दिया। वसुंधरा सेक्टर-5 के मीकिंस सोसाइटी में भानू प्रकाश राय परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।
भानू प्रकाश ने बताया कि शनिवार को वह वसुंधरा सेक्टर-13 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में रुपए निकालने गए थे। इस दौरान एक युवक एटीएम बूथ में पहले से मौजूद था। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करने के बाद पिन कोड डाला मगर रुपए नहीं निकले। इसके बाद वह वापस घर चल गए। घर पहुंचने के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज खोलकर देखा तो उनके खाते से 15 हजार रुपए निकाले गए थे। उनका आरोप है कि एटीएम बूथ में मौजूद युवक ने एटीएम हैंग कर दी थी। इसके चलते रुपए नहीं निकले।
फिर उनके जाने के बाद युवक ने रुपए निकाल लिए। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।