ग्वालियर का व्यापार मेला जनवरी में संभव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित किया जाने वाला व्यापार मेला इस बार जनवरी में लग सकता है। वैसे अब तक यह मेला दिसंबर के आसपास लगता रहा है;

Update: 2020-12-23 00:11 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित किया जाने वाला व्यापार मेला इस बार जनवरी में लग सकता है। वैसे अब तक यह मेला दिसंबर के आसपास लगता रहा है, मगर कोरोना के कारण इस बार ऐसा नहीं हो पाया। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के साथ ग्वालियर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुलाकात के दौरान कहा है कि मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी के आसपास आयोजित किया जाएगा।

मंत्री सखलेचा ने आगे कहा कि ग्वालियर में मेलों की समृद्ध परम्परा को देखते हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा पर केंद्रित चार मेले और लगाए जाएंगे। नवरात्र (दशहरा) से दीवाली तक मेला लगाने के अलावा, औद्योगिक मेला, मध्यप्रदेश की कला को दुनिया भर तक प्रसिद्धि दिलाने के लिए आर्ट मेला तथा महिला स्वसहायता समूहों और महिला उद्यमियों के उत्पादों को पहचान और बाजार उपलब्ध कराने के लिए मेला आयोजित किये जाने की योजना है।

Full View

Tags:    

Similar News