गुरुग्राम जेल में कैदी की मौत
उम्रकैद की सजा काट रहे एक 27 वर्षीय कैदी की यहां की जेल में मौत हो गई, वह हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-09 16:53 GMT
गुरुग्राम। उम्रकैद की सजा काट रहे एक 27 वर्षीय कैदी की यहां की जेल में मौत हो गई। वह हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था। बताया जा रहा है कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। जेल के एक अधिकारी ने आज कहा कि कैदी की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में की गई है, और वह गुरुग्राम के दरबारीपुर गांव का निवासी था।
अधिकारी ने कहा, "वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था और उसे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया था।"
कुमार के परिवार ने रहस्यमयी हालात में उसकी मौत का दावा किया है, जिसके चलते उसकी मौत की मजिस्ट्रेट से जांच का आदेश दिया गया है।
एक जिला एवं सत्र अदालत ने 2013 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।