गुरु रंधावा ने कहा यह समय मेरे लिए रोमांचक है
गायक गुरु रंधावा का कहना है कि यह समय उनके लिए रोमांचक हैं। हाल ही उनके गाने 'हाई रेटिड गबरू' को बॉलीवुड फिल्म में चुना गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-28 17:19 GMT
मुंबई। गायक गुरु रंधावा का कहना है कि यह समय उनके लिए रोमांचक हैं। हाल ही उनके गाने 'हाई रेटिड गबरू' को बॉलीवुड फिल्म में चुना गया है।
रंधावा ने कहा,"यह मेरा चौथा गाना है, जिसका इस्तेमाल हिंदी फिल्म में किया गया है।
उनके गाने 'हिंदी मीडियम और 'तुम्हारी सुलू' जैसी फिल्मों में चुने गए हैं। यह मेरे लिए रोमांचक समय है क्योंकि मैं बहुत सारे नए लोगों के साथ काम करने जा रहा हूं।"