देबीना के लिए तोहफे खरीदते दिखे गुरमीत

 अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री देबीना बनर्जी के लिए खरीददारी की;

Update: 2018-01-03 12:54 GMT

मुंबई।  अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री देबीना बनर्जी के लिए खरीददारी की। उन्होंने देबीना के लिए गुच्चि से तोहफे खरीदे। देबीना ने इसकी जानकारी दी। उन्हें 'खिचड़ी' में देखा जाएगा। 

अभिनेत्री ने कहा, "हम दुबई में छुट्टी मना रहे हैं। गुरमीत मेरे जीवन का सबसे सुंदर तोहफा हैं। वह अपने खास तोहफों के साथ मुझे खास महसूस कराते रहते हैं। उन्होंने मेरे लिए गुच्चि से खरीददारी की है।"

देबीना और गुरमीत 10 दिनों के लिए दुबई छुट्टियों पर गए हैं। 

Tags:    

Similar News