गुरूद्वारा चुनावों में अकाली दल आगे
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनावों के शुरूआती रूझानों में अकाली दल बादल काफी बढ़त बनाये हुये है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-01 15:33 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनावों के शुरूआती रूझानों में अकाली दल बादल काफी बढ़त बनाये हुये है। कमेटी के 46 वार्डो के लिए 26 फरवरी काे चुनाव हुए थे। मुख्य मुकाबला अकाली दल बादल और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना गुट) के बीच है।
अब तक मिले 17 वार्डो के रूझानों में अकाली दल बादल 13 में सरना गुट दो और दो पर ही निर्दलीय बढ़त बनाये हुए है।