तृणमूल की माला रॉय ने नेताजी के भतीजे को हराया

 तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे भाजपा उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस को गुरुवार को पश्चिम बंगाल की कोलकाता दक्षिण सीट से पराजित कर दिया;

Update: 2019-05-24 03:15 GMT

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे भाजपा उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस को गुरुवार को पश्चिम बंगाल की कोलकाता दक्षिण सीट से पराजित कर दिया।

रॉय को कुल 573,119 वोट मिले, जबकि बोस को 417,927 वोट हासिल हुए। 2014 में तृणमूल के सुब्रत बक्शी ने यह सीट जीती थी।

Full View

Tags:    

Similar News