गुजरात : पटाखे फोड़ने से कई हिस्से तबाह
अहमदाबाद में एक जगह पर आग बुझाने के दौरान एक अग्निशमन अधिकारी घायल हो गया;
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत शहरों में अलग-अलग जगहों पर पटाखे फोड़ने से कल रात आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि अहमदाबाद शहर में अलग-अलग जगहों पर पटाखे फोड़ने से आग लगने की कल शाम से करीब छोटी-बड़ी आग की 123 घटनाएं हुयी हैं। उनमें से छोटालाल की चाली के निकट गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे भीषण आग लग गयी।
सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों के साथ दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं और अभी भी कड़ी मशक्कत से आग बुझाने में लगे हुए हैं। मेमनगर के गोपाल नगर में लकड़ी के गोदाम में कल शाम साढ़े सात बजे आग लग गयी।
दमकल कर्मियों ने दमकल की 10 गाड़ियों के साथ वहां पहुंच कर करीब 12 घंटे में काबू पा लिया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी जयेश एन खड़िया घायल हो गये। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
न्यू कॉटन मिल के निकट एक गोदाम में रात करीब साढ़े नौ बजे आग लग गयी। दमकल कर्मियों ने छह दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर लगभग 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
राजकोट शहर में कल शाम से करीब छोटी बड़ी आग की 115 घटनाएं हुयी हैं जिनमें लाती बाजार में टायर के गोदाम में आग लग गयी। दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
सूरत में कल शाम से करीब छोटी बड़ी आग की 36 घटनाएं हुयी हैं। सूरत के उधना में ऑयल डिपो में लगी आग पर छह गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर काबू पा लिया।
वडोदरा में अलग-अलग 10 जगहों पर कल रात आग लग गयी जिनमें अकोटा में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने दमकल की 11 गाड़ियाें के साथ मौके पर पहुंच कर और नंदेसरी के पानोली फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।