कांग्रेस के साथ गठजोड कर गुजरात चुनाव लडेगा जदयू का शरद खेमा
जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू का शरद यादव गुट गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठजोड कर चुनाव लडेगा;
अहमदाबाद। जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू का शरद यादव गुट गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठजोड कर चुनाव लडेगा।
पार्टी के इकलौते विधायक तथा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष छाेटू वसावा ने आज नयी दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद यह दावा किया। हालांकि उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।
अगस्त में गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार तथा सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की नजदीकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री वसावा ने कहा कि वह चाहेगे कि उनकी पार्टी 2012 के पिछले चुनाव में एकीकृत जदयू ने जितनी सीटों पर चुनाव लडा था उससे अधिक पर लडे।
ज्ञातव्य है कि जदयू के नीतिश गुट ने भी आज स्पष्ट किया है कि यह गुजरात में भाजपा के साथ मिल कर चुनाव नहीं लडेगा बल्कि अकेले ही मैदान में उतरेगा।