गुजरात :वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 18 घायल

गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के पाणसीणा क्षेत्र में रविवार को दो वाहनों की टक्कर में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी तथा 18 अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-09-09 16:43 GMT

सुरेन्द्रनगर।  गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के पाणसीणा क्षेत्र में रविवार को दो वाहनों की टक्कर में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी तथा 18 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर सुबह टोकराडा गांव के निकट लींबडी की ओर जा रही मोटरसाइकिल और सामने से आ रही वैन में टक्कर हो गयी।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार चालक घायल हो गया और उसके पीछे बैठे धोलका के चंडीसर गांव निवासी मूणूभाई (65) तथा वैन के पलट जाने से उसमें सवार सुरेन्द्रनगर के मूणी गांव निवासी लक्ष्मीबेन (45) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि वैन सवार अन्य 17 लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News