गुजरात : ट्रेन दुर्घटना में दो की मौत
गुजरात में सुरेन्द्र नगर जिले के पाटडी क्षेत्र में कल देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-14 15:55 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में सुरेन्द्र नगर जिले के पाटडी क्षेत्र में कल देर रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि नानापुरा और बजाणा गांव के बीच रेलवे फाटक के निकट एक ट्रेन की टक्कर से एक युवक और एक युवती की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।