गुजरात : कार-ट्रक टक्कर में दो की मौत, एक घायल
गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा तालुका क्षेत्र में आज एक कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल;
सुरेन्द्रनगर। गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा तालुका क्षेत्र में आज एक कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि ध्रांगध्रा-अहमदाबाद राजमार्ग पर दुधापुर गांव के पास एक कार और ट्रक में अपराह्न आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
हादसे में कार सवार गांधीधाम से अहमदाबाद की ओर आ रहे इंडियन स्टील कंपनी के कर्मी लक्ष्मण सी. और मनोज अग्रवाल की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को गांधीधाम अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।