गुजरात : टीवी में रहस्यमय धमाके में लगी आग से दो की मौत

जरात के सुरेन्द्रनगर जिले चोटिला तालुका के आनंदपुर गांव में कल देर रात एक मकान में कथित तौर पर टेलीविजन में रहस्यमय ढंग से हुए धमाके;

Update: 2019-06-22 17:57 GMT

सुरेन्द्रनगर/मोरबी। गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले चोटिला तालुका के आनंदपुर गांव में कल देर रात एक मकान में कथित तौर पर टेलीविजन में रहस्यमय ढंग से हुए धमाके और इसके चलते लगी आग से घर में सो रही एक महिला और उसकी नौ माह की दुधमुंही बच्ची की जल कर मौत हो गयी। 

पुलिस ने कहा कि घटना की जांच करी जा रही है। मृतका की पहचान रंजनबेन वाघेला तथा उनकी पुत्री बंसी के रूप में की गयी है।

आग से उन्हें बचाने के कोशिश में उनकी जेठानी भी झुलस कर घायल हो गयी।

उधर, आज सुबह मोरबी जिले के मच्छू गांव में लड़कियों के एक स्कूल के रसोई घर में सिलेंडर में रिसाव के चलते लगी आग में सौभाग्यवश कोई जानहानि नहीं हुई।

आग पर जल्दी ही काबू कर लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News