गुजरात: राज्य परिवहन निगम के कर्मियों की हड़ताल टली

गुजरात में लंबी दूरी की करीब आठ हजार बसे चलाने वाले राज्य पथ परिवहन निगम के तीन कामगार संघों से जुडे 45000 कर्मियों की आज मध्यरात्रि से प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल फिलहाल टल गयी है;

Update: 2017-03-15 15:58 GMT

गांधीनगर। गुजरात में लंबी दूरी की करीब आठ हजार बसे चलाने वाले राज्य पथ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के तीन कामगार संघों से जुडे 45000 कर्मियों की आज मध्यरात्रि से प्रस्तावित दो दिवसीय हडताल फिलहाल टल गयी है।

राज्य के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वल्लभ काकडिया ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम के प्रबंध निदेशक विजय नेहरा तथा तीनो संघों के पदाधिकारियों के बीच हुई सकारात्मक बातचीत के बाद हडताल को फिलहाल नहीं करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि संघों के प्रतिनिधि अब उनसे भी बातचीत करेंगे।

ज्ञातव्य है कि आज से राज्य में शुरू हुई गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वी और 12 की परीक्षाओं में साढे सत्रह लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं तथा हडताल की स्थिति में उन्हें और उनके अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पडता।

शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा ने भी उन्हें अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। ये कर्मी राज्य में बस अड्डों के निजी सार्वनजिक भागीदारी यानी पीपीपी मोड से निर्माण, छठे वेतनमान के तहत बकाया के भुगतान और सातवे वेतनमान को लागू करने समेत अपनी 51 मांगों को लेकर 16 और 17 मार्च को दो दिन सामूहिक आकस्मिक अवकाश के जरिये हडताल करने वाले थे।
 

Tags:    

Similar News