गुजरात: जीप के पलटने से तीन की मौत, आठ घायल

गुजरात में मोरबी जिले के माणिया मीयाणा क्षेत्र में आज एक जीप के पलट जाने से एक किशोरी और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये।;

Update: 2018-04-28 15:59 GMT

मोरबी। गुजरात में मोरबी जिले के माणिया मीयाणा क्षेत्र में आज एक जीप के पलट जाने से एक किशोरी और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि माणिया-कंडला राजमार्ग पर सुबह गांधीधाम से सुरेन्द्रनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार जीप बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढकर हरिपर गांव के निकट पलट गयी। हादसे में जीप पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा नौ अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से अन्य एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक गांधीधाम विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। 

मृतकों की पहचान सुरेन्द्रनगर निवासी सबानाबेन उर्फ समीमबेन संघवाणी (18), ध्रांगंध्रा निवासी सलीम भट्टी (25) और सुरेन्द्रनगर निवासी बचुबेन (80) के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News