गुजरात: बीजेपी महिला विधायक की कार पर पथराव
गुजरात के कच्छ जिले में भुज विधानसभा की बीजेपी महिला विधायक नीमाबेन आचार्य को लेकर एक कार्यक्रम में जा रहा वाहन लौरिया गांव के निकट अज्ञात लोगों के पथराव में क्षतिग्रस्त हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-16 16:34 GMT
भुज। गुजरात के कच्छ जिले में भुज विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक नीमाबेन आचार्य को लेकर एक कार्यक्रम में जा रहा वाहन लौरिया गांव के निकट अज्ञात लोगों के पथराव में क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि आचार्य को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची।
बताया जा रहा है कि श्रीमती आचार्य अपने विधानसभा क्षेत्र भुज के भुज तालुका के लौरिया गांव के निकट किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहीं थी।
तभी यह घटना हुई। अचानक जबरदस्त पथराव के चलते ड्राईवर ने बाद में गाडी को वापस मोड दिया।
इस घटना में हालांकि श्रीमती आचार्य को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची पर उनके वाहन के शीशे टूट गये। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार उनके कामकाज से कथित तौर पर असंतुष्ट स्थानीय लोगों ने पथराव किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।