" कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली प्रेस कांफ्रेंस: मणिशंकर का पीएम पर बयान अस्वीकार्य और मनमोहन पर मोदी का बयान भी अस्वीकार्य"

 कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के 22 साल के शासन में गुजरात का एक तरफा विकास हुआ है;

Update: 2017-12-12 16:27 GMT

अहमदाबाद। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के 22 साल के शासन में गुजरात का एक तरफा विकास हुआ है जिससे कुछ ही लोगों को फायदा हुआ और आम गुजराती के हिस्से कुछ नहीं आया।

 गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात में विकास के लिए जो भी काम हुआ है उसका फायदा सिर्फ आठ दस लोगों को मिला है। गुजरात की जनता को भाजपा के नेतृत्व में चली मोदी और रूपाणी सरकार में कुछ नहीं मिला। लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है और सिर्फ भाषणबाजी होती रही है।

#WATCH Live: Congress President Rahul Gandhi addresses a Press Conference in Ahmedabad https://t.co/V5bjrEZvnU

— ANI (@ANI) December 12, 2017


 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा भाजपा नेतृत्व ने वादों के अनुकूल काम नहीं किया है इसलिए अब उनके मुद्दे भी बदल गए हैं। पहले वे श्री मोदी भ्रष्टाचार की बात करते थे लेकिन इस बार चुनाव प्रचार में उन्होंने भ्रष्टाचार शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया है। किसान, गरीब, अस्पताल जैसे मुद्दे भूल चुके हैं। सिर्फ श्री मोदी ही इन मुद्दों को नहीं भूले हैं बल्कि पूरा भाजपा नेतृत्व इन मुद्दों पर मौन है। गांधी ने कहा कि भाजपा इस चुनाव को लेकर घबरायी हुई है और कांग्रेस को जीत का पूरा भरोसा है। 
 

Tags:    

Similar News