रिश्वत मांगने के आरोप में गुजरात आयकर उपायुक्त डी.के. मीणा निलंबित
आयकर विभाग ने करदाता को परेशान करने और रिश्वत मांगने के आरोप में गुजरात के सुरेन्द्रनगर में पदस्थ आयकर उपायुक्त डी.के. मीणा को निलंबित कर दिया है;
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाता को परेशान करने और रिश्वत मांगने के आरोप में गुजरात के सुरेन्द्रनगर में पदस्थ आयकर उपायुक्त डी.के. मीणा को निलंबित कर दिया है।
Income Tax Deptt suspends an officer for harassing the taxpayer.
A complaint was recd making serious allegations against Shri D. K. Meena, Deputy Commissioner,Income Tax, posted at Surendranagar in Gujarat Region for harassing a taxpayer in a scrutiny case with malafide intention
विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सुरेन्द्रनगर में पदस्थ उपायुक्त जांच के मामले में एक करदाता को जानबूझकर परेशान कर रहा था। संबंधित अधिकारी पर उसके चाटर्ड अकाउंटेंड के जरिये मामले को करदाता के पक्ष में बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। इस संबंध में आयकर उपायुक्त के साथ हुयी बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग की गयी जिसमें रिश्वत का जिक्र है।
The Income Tax Department has zero tolerance to malpractices and corruption. Pending investigation, ITax Deptt has placed Deputy Commissioner Surendranagar D. K. Meena, under suspension for harassing a taxpayer in a scrutiny case with malafide intention.https://t.co/O40PbuGJFR
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सतर्कता निदेशालय ने इस मामले की जांच की जिसमें गंभीर अनियमितता पायी गयी तथा अधिकारी के विरुद्ध लगाये आरोप के पक्ष में पुख्ता सबूत मिले हैं। इस मामले की अभी जांच जारी है।
विभाग ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है। इस लंबित मामले को ध्यान में रखते हुये अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।