गुजरात :बारिश में एक मकान धराशायी हो जाने से लड़की की मौत, पांच घायल
गुजरात में भरूच बी डिवीजन क्षेत्र में बुधवार तड़के बारिश में एक मकान धराशायी हो जाने से उसके मलबे में दबकर एक लड़की की मौत हो गयी तथा घर के पांच लोग घायल हो गये
By : एजेंसी
Update: 2018-07-18 15:57 GMT
भरूच। गुजरात में भरूच बी डिवीजन क्षेत्र में बुधवार तड़के बारिश में एक मकान धराशायी हो जाने से उसके मलबे में दबकर एक लड़की की मौत हो गयी तथा घर के पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि फाटा तालाब के निकट राणा स्ट्रीट स्थित एक मकान में शीतल राणा और उसके परिवार के सदस्य सो रहे थे तभी बारिश के दौरान तड़के मकान धराशायी हो गया।
उसके मलबे में दब जाने से शीतल (21) की मौके पर मौत हो गयी तथा परिवार के पांच लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।