गुजरात: कीटनाशक फैक्ट्री में आग, तीन मरे पाँच घायल
गुजरात में वडोदरा शहर के निकट स्थित कीटनाशक बनाने वाली एक रासायनिक कंपनी में ब्वायलर फटने से आज सुबह लगी आग में कम से कम तीन कामगारों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-21 17:24 GMT
रवडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के निकट स्थित कीटनाशक बनाने वाली एक रासायनिक कंपनी में ब्वायलर फटने से आज सुबह लगी आग में कम से कम तीन कामगारों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।
शहर से लगभग 12 किमी दूर नंदेशरी में स्थित जीएसपी क्रॉप साइंस नाम की कंपनी की फैक्ट्री में सुबह करीब छह बजे तेज धमाके के बाद आग लग गयी।
पुलिस अधिकारी जे के पटेल ने यूनीवार्ता को बताया कि ब्वॉयलर फटने से हुए धमाके में इमारत का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। तीन कामगारों की मौत हुई है जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर मौजूद एक अग्निशमन कर्मी परेश हीराणी ने बताया कि अब भी दो कामगार लापता हैं और हालांकि आग बुझा ली गयी है पर इसके ठंडे होने के बाद ही उनको ढूंढा जा सकेगा।