गुजरात: कार पलटने से 2 लोगों की मौत
गुजरात में साबरकांठा जिले के धानेरा क्षेत्र में आज एक कार के पलट जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-16 16:01 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में साबरकांठा जिले के धानेरा क्षेत्र में आज एक कार के पलट जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि दोपहर को जडिया गांव के निकट राणीवाण-धानेरा राजमार्ग पर अहमदाबाद से राजस्थान के राणीवाणा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गयी।
इस हादसे में कार सवार राणीवाणा के लाखावास निवासी देशुबेन और महेन्द्रसिंह की घटना स्थल पर मौत हो गयी और कार चालक सहित दो लोग घायल हो गये।
इस दुर्घटना में घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।