गुजरात उपचुनाव : 8 विधानसभा सीट के लिए मैदान में 81 उम्मीदवार

गुजरात में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने उन 81 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी;

Update: 2020-10-21 00:24 GMT

गांधीनगर। गुजरात में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने उन 81 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी, जो यहां खाली हुए विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में चुनाव लड़ेंगे। 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कराने जरूरी हो गए थे। ये 81 उम्मीदवार अबदासा, कपराडा(अनुसूचित जनजाति), करजान, गधादा (अनुसूचित जाति), मोरबी धारी, लिमदी और डांग(एसटी) सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन 21 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए।

गुजरात उपचुनाव 3 नवंबर को होगा और नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News