जिला अस्पताल में मरीजों को गार्ड लगा रहे टांके!

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में संचालित स्व. लखीराम मेडिकल कालेज द्वारा संचालित जिला अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है;

Update: 2017-07-24 15:18 GMT

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में संचालित स्व. लखीराम मेडिकल कालेज द्वारा संचालित जिला अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है और यहां डाक्टरों की बडी टीम होनें के बावजूद मरीजों का इलाज सुरक्षा प्रहरी करते है इतना ही नही गेट पर तैनात होनें वाले सुरक्षा प्रहरी इनजेक्शन से लेकर छोटी बडी चोट में टांके भी लगाते है।

 इतना ही नही मेडिकल कालेज के इस अस्पताल में पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है लेकिन आज कैमरे में कैद होनें के बाद सच्चाई सामने आई है, कि किस तरह मरीजों की जान खतरे में है तथा उनकी चोटों में संक्रमण रोकने की बजाए डाक्टरों की लापरवाही का फायदा यहां के सुरक्षा प्रहरी उठा रहें है।

इस पूरे मामले में कैमरे में कैद मरीज को टांके लगाने वाला सुरक्षा प्रहरी अब सफाई दे रहा है वह तो वहां सहयोग देने गया था और मरीज को टांके नही बल्कि हाथ पकड़ कर रखा था।

वीडियो सामने आने के बाद हमने ड्यूटी प्रभारी डाक्टर से तथा मिनी आपरेशन थियेटर के सहयोगी से जब बात की ते दोनों ने मरीज को टांका लगाने वाले सुरक्षा प्रहरी की बात से न केवल पल्ला झाड़ा बल्कि यह सफाई देते नजर आए कि ऐसा अस्पताल में होता नही है।

बातचीत के दौरान डाक्टर ने यह जरूर कहा कि जरूरत पडऩे पर सहायता ली जाती है। इस मामले में अब डाक्टरों की सफाई सामने आने से इतनी सच्चाई तो सामने आ ही गई कि किस तरह मेडिकल कालेज में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ होता है और डाक्टरों को तथा वार्ड प्रभारियों को बाद में पल्ला झाडऩा पड़ता है।

Tags:    

Similar News