जीएसटीआर-9, 9ए और 9सी दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ी
जीएसटी के तहत फॉर्म जीएसटीआर-9, फॉर्म जीएसटीआर-9ए और फॉर्म जीएसटीआर-9सी दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दी गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-10 17:22 GMT
नयी दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत फॉर्म जीएसटीआर-9, फॉर्म जीएसटीआर-9ए और फॉर्म जीएसटीआर-9सी दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2019 कर दी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने यह निर्णय लिया है।
ये फॉर्म जल्द ही जीएसटी से जुड़े साझा (कॉमन) पोर्टल पर उपलब्ध कराये जायेंगे। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किये जायेंगे।
पहले फॉर्म जीएसटीआर-9 और फॉर्म जीएसटीआर-9ए को अधिसूचित किया गया था। जीएसटीआर नियमों के तहत फॉर्म जीएसटीआर-9सी को अधिसूचित किया गया था।