कमल नाथ सरकार के अंतिम 6 माह के फैसलों की समीक्षा के लिए मंत्री समूह गठित
मध्य प्रदेश में कमल नाथ सरकार का कार्यकाल लगभग 15 माह का रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-14 03:57 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश में कमल नाथ सरकार का कार्यकाल लगभग 15 माह का रहा है। लेकिन अंतिम छह माह में सरकार ने जो फैसले लिए, उनकी समीक्षा के लिए तीन मंत्रियों का समूह बनाया गया है।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, तीन मंत्रियों का एक समूह गठित किया गया है। यह समूह 20 मार्च से छह माह पूर्व की अवधि में राज्य शासन द्वारा लिए गए विभिन्न निर्णयों की समीक्षा करेगा।
इस समूह में शामिल तीन मंत्रियों में गृह व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल हैं।