पटना: जमीन खाली कराने गए पुलिस दल पर पथराव, 12 पुलिसकर्मी घायल

पटना के दीघा स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की आवंटित जमीन अधिग्रहित कराने को लेकर आज पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर टकराव;

Update: 2019-01-19 18:19 GMT

पटना। पटना के दीघा स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की आवंटित जमीन अधिग्रहित कराने को लेकर आज पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर टकराव हुआ। इस क्रम दोनों ओर से हुए पथराव में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, पटना के दीघा रोड स्थित आवास बोर्ड की अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने पहुंची पुलिस बल को लोगों का विरोध का सामाना करना पड़ा। इस बीच पुलिस की कार्रवाई के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पथराव करने लगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पथराव से 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

लोगों का कहना है कि आवास बोर्ड अधिग्रहण करना चाहता है, तो नए सिरे से अधिग्रहण करने व नए मूल्य से मुआवजा देना होगा। इस बीच आकोशित लोगों ने एक बाइक में आग लगा दी। कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस को उपद्रवियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, तब जाकर लोग हटे। 

पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि छह एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली गई है, अन्य किसी जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। फिलहाल हालात काबू में हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News