ग्रेनो में दिनदहाड़े तीन की हत्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में बदमाशों पर पुलिस कहर बनकर टूटी रही इसका दावा लगातार किया जा रहा है;
ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में बदमाशों पर पुलिस कहर बनकर टूटी रही इसका दावा लगातार किया जा रहा है। लेकिन ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को कानून-व्यवस्था की पोल उस समय खुली गई जब बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े तिगरी गांव में भाजपा नेता व उनके निजी सुरक्षाकर्मी सहित व वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव की है। जहां से कुछ दूर एक दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
दिन-दहाड़े भाजपा नेता व उसके सुरक्षा गार्ड की हत्या से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हैरत की बात यह है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से निकल गए। हत्या के पीछे आपसी रंजिश व संपत्ति विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं कर पाई है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि नोएडा के बहलोलपुर निवासी शिव कुमार यादव का तिगरी में एक स्कूल चलता था। शिवकुमार यादव भाजपा का नेता था। वह आज दोपहर स्कूल से गाजियाबाद जाने के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकले थे। जैसे ही शिव कुमार तिगरी गांव केे पास पहुंचे तभी दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाजपा नेता की कार का पीछा किया। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई।
कार रुकते ही दो बदमाशों ने अंधाधुध गोलियां चलाई जिससे शिवकुमार और उनके निजी सुरक्षाकर्मी रईसपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक बली नाथ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में दिल्ली के अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बदमाशों की गोली से मारे गए भाजपा नेता की कार से हुई टक्कर में घायल युवती की नोएडा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप हैं कि अस्पताल में डॉक्टरों ने में युवती के इलाज को लेकर दो लाख रुपए की मांग की जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।