युवाओं ने ग्रेनो प्राधिकरण के दूसरे गेट को भी किया जाम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर 39 वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा;

Update: 2023-06-03 06:35 GMT

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा के लगातार रात दिन के धरना प्रदर्शन का षुक्रवार 39 वां दिन था। षुक्रवार को नौजवानों का रोजगार के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था जिसमें सैकड़ों की संख्या में नौजवान, लड़किया और महिलाएं प्राधिकरण गोल चक्कर पर इकट्ठा हुई।

नौजवानों ने प्राधिकरण गोल चक्कर से प्राधिकरण की ओर नारेबाजी करते हुए कूच किया और प्राधिकरण के एकमात्र चल रहे दूसरे गेट को भी सांकेतिक रूप से 1 घंटे तक बंद कर दिया।

युवाओं ने प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण गेट को वेरीकेट कर बंद कर वहीं धरने पर बैठ गए। युवा नेता शशांक भाटी ने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की नौजवानों की समस्याओं को तुरंत हल करें अन्यथा 6 तारीख को प्राधिकरण गेट को अनिश्चित काल के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

पाली से नौजवान नेता प्रशांत भाटी ने कहा कि यह क्षेत्र 1857 के क्रांतिकारियों का क्षेत्र है 10 फीसदी आबादी प्लाट आबादियों के लीज बैक, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, रोजगार, 40 मीटर का भूमिहीनों का प्लाट एवं अन्य मुद्दों को सुलझाना होगा।

 

धरने अध्यक्षता रोहित ने की संचालन सुशांत भाटी ने किया। इस दौरान सुदीक्षा देवी, मोहित, अमित भाटी, शिखा यादव, प्रवेश नागर, अमित भाटी, कृष्णा नागर, मनोज, हैप्पी, राहुल नागर, नरेंद्र नंबरदार, सचिन आर्य, सुरेश नागर, दीपक नागर, कार्तिक यादव, लक्ष्मण, रिया, कबीर, विजयपाल भाटी, आशा यादव, विपिन नागर, नरेंद्र भाटी, दीपक भाटी, पुनीत खारी, निखिल यादव, एवं सैकड़ों महिला और किसान उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News