असम में ग्रेनेड विस्फोट, 12 वर्षीय लड़के की मौत
असम के तिनसुकिया जिले में मंगलवार को ग्रेनेड विस्फोट में एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-12 00:58 GMT
गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले में मंगलवार को ग्रेनेड विस्फोट में एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक वैभव निंबालकर ने कहा कि सड़क किनारे पड़ा ग्रेनेड उस समय अचानक फट गया, जब सुजॉय हाजोंग जगुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाजोंग गांव में अपनी साइकिल चला रहा था।
इस विस्फोट में लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि असल में जिंदा ग्रेनेड सड़क किनारे कैसे पहुंचा या फिर इसे वहां किसने रखा था।