पुलवामा में सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड हमला, जैश ए मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-18 10:31 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पुलवामा के हाल गांव के किसी अज्ञात जगह से सीआरपीएफ के शिविर पर रायफल ग्रेनेड से हमला किया गया। ग्रेनेड का निशाना चूक गया और शिविर के पास विस्फोट हुआ जिसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। शिविर के मुख्य द्वार पर तैनात गार्ड ने तुरंत इसका जवाब देने के लिए कुछ गोलियां चलाई।
सुरक्षा बलों ने बाद में इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।
इस बीच आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।