ग्रेमियो से जुड़े उरुग्वे के स्टार चावेस
उरुग्वे के प्रतिभाशाली युवा फुटबाल खिलाड़ी मार्टिन चावेस ने ब्राजीली क्लब ग्रेमियो के साथ एक साल का करार किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-03 15:59 GMT
रियो डी जनेरियो। उरुग्वे के प्रतिभाशाली युवा फुटबाल खिलाड़ी मार्टिन चावेस ने ब्राजीली क्लब ग्रेमियो के साथ एक साल का करार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह करार हालांकि लोन पर आधारित है और चावेस अब अपने मौजूदा क्लब पेनारोल से अलग होकर ग्रेमियो के लिए खेलेंगे।
चावेस ने उरुग्वे की राष्ट्रीय जूनियर टीमों के लिए कई मौकों पर अच्छा खेल दिखाया है लेकिन इसके बावजूद वह पेनारोल में नियमित टीम का सदस्य नहीं बन सके। ग्रेमियो ने इस साल के कोपा लिबर्टाडोरेस के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उसने बीते साल कोपा दो ब्राजील का खिताब जीता था। ग्रेमियो को नौ मार्च को कोपा लिबर्टाडोरेस में वेनेजुएला के क्लब जामोरा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।