राजभवन में हुआ नाईक का अभिनन्दन
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक का आज राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अभिनन्दन काया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक का आज राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर राज्यपाल की पत्नी कुंदा नाईक, उनकी पुत्रियां डा निशिगंधा नाईक एवं श्रीमती विशाखा कुलकर्णी मौजूद थी। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव, विशेष सचिव डा अशोक चन्द्र, विधिक परामर्शदाता संजय खरे समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
ज्ञातव्य कि नाईक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यकाल कल पूरा कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेश की नयी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को कार्यभार सौंप कर वह अपने गृहनगर मुबंई के लिये रवाना हो जायेंगे।
नाईक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश विशाल राज्य है।
दुनिया के केवल तीन देश अमेरिका, चीन एवं इण्डोनेशिया की आबादी इससे अधिक है। राज्यपाल का कार्यालय होने से आमजन को अपनी समस्याओं के संबंध में यह से बहुत उम्मीदें होती हैं।
ऐसे में राजभवन में कार्य करने वालें लोगों को संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में निरन्तर आगे बढ़ते हुये अच्छा करने की कोशिश करें।