संयुक्त राष्ट्र में शानदार तरीके से मनाया गणतंत्र दिवस
संयुक्त राष्ट्र में आज भारतीय समुदाय के लोगों, राजनयिकों और अन्य हस्तियों ने गणतंत्र दिवस समारोह मनाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-26 18:36 GMT
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र में आज भारतीय समुदाय के लोगों, राजनयिकों और अन्य हस्तियों ने गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, “ संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक परिवार भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हआ। ‘वसुदेव कुटुम्बकम।’”
अकबरुद्दीन ने एक अन्य ट्वीट में युवा नर्तकों के प्रदर्शन के चित्र पोस्ट करने के साथ लिखा,“युवा भारत ने अत्यंत उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया.अद्भुत. संयुक्त राष्ट्र में अनुभवी राजनयिक यह देखकर आश्चर्यचकित रह गये।...”
दुनिया के अन्य देशों से भी भारतीयों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने की खबरें आ रही हैं।