सुपरटेक इको विलेज की छत गिरने से बाल-बाल बचे लोग

ग्रेटर नोएडा ! ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक बिल्डर की इको विलेज-एक में ए-1 टॉवर की छत गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई,;

Update: 2017-05-08 04:55 GMT

ग्रेटर नोएडा !   ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक बिल्डर की इको विलेज-एक में ए-1 टॉवर की छत गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई, इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। फ्लैट के बने कुछ ही दिन हुए हैं फ्लैट की छत गिरना शुरू कर दिया है, जिसकों लेकर लोगों के जहन में सवाल उठ खड़ा हुआ है। ग्रेनोवेस्ट के सुपरटेक इकोविलेज सोसायटी में कब्जा मिलने के बाद करीब पांच सौ से ज्यादा परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। नोएडा सेक्टर-62 में आईटी इंजीनियर के पद पर तैनात विकेंद्र अपने दोस्त मोहित मिश्रा के फ्लैट संख्या ए-एक में रह रहे है। रविवार को उनका परिवार घर में सोया हुआ था। तभी अचानक सुबह छह बजे उनके ऊपर फ्लैट की छत का कुछ हिस्सा गिर गया। हादसे में विकेंद्र बाल-बाल बचें। विकेंद्र हादसा होने के बाद घबरा गए। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। छत गिरने की खबर सुनकर सोसायटी के लोगों में भगदड़ मच गई। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर फ्लैट निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। फ्लैट के मालिक मोहित मिश्रा ने बताया कि कब्जा मिलने के बाद नवंबर माह में मैने अपने दोस्त के परिवार को रहने के लिए सोसायटी में फ्लैट दिया था। सोसायटी में हुआ हादसा बिल्डर की नियत को आईने की तरह साफ करता है। बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दे दी है। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डर सोसायटी में रह रहे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। दो माह में छत गिरने का मामला गंभीर है। सभी बिल्डरो के प्रोजेक्ट की कंस्ट्रक्शन क्ववालिटी की योगी सरकार जांच कराए। लाखों लोगों की जिंदगी का सवाल है।

Tags:    

Similar News