ग्रेटर नोएडा : जन सुनवाई में शिकायतों का किया निपटारा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम, अमनदीप डुली व आनंद वर्धन ने मंगलवार को जनसुनवाई की
By : देशबन्धु
Update: 2023-03-01 04:50 GMT
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम, अमनदीप डुली व आनंद वर्धन ने मंगलवार को जनसुनवाई की। इस दौरान छह फीसदी आवासीय भूखंड, लीज प्लान जारी करने और नालियों की साफ-सफाई समेत कई शिकायतें सामने आईं, जिनको निस्तारित करने के लिए एसीईओ ने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किए।
एसीईओ ने सभी विभागाध्यक्षों से शिकायतों का तय समयावधि में निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। अतिक्रमण की शिकायत पर एसीईओ ने भूलेख व वर्क सर्किल विभाग को मिलकर अभियान चलाने के निर्देश दिए।