ग्रेटर नोएडा : मलकपुर के 47 किसानों को आबादी भूखंड मिले

लंबे समय से प्रतीक्षित मलकपुर गांव के किसानों को आखिरकार उनकी जमीन अधिग्रहण के बदले छह फीसदी आबादी के भूखंड मिल गए हैं;

Update: 2025-04-16 23:33 GMT

ग्रेटर नोएडा। लंबे समय से प्रतीक्षित मलकपुर गांव के किसानों को आखिरकार उनकी जमीन अधिग्रहण के बदले छह फीसदी आबादी के भूखंड मिल गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को आयोजित एक ड्रॉ के माध्यम से 47 किसानों को भूखंड आवंटित किए।

यह ड्रॉ प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न हुआ, जिसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा मौजूद रहे।

ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

प्राधिकरण के अनुसार, 13 भूखंड समान आकार के थे, जिनका आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया गया। वहीं, 8 भूखंडों के मामले में किसानों के बीच आपसी सहमति होने के कारण उन्हें सीधे भूखंड आवंटित कर दिए गए। इस तरह कुल 21 भूखंड आपसी सहमति और ड्रॉ के जरिए वितरित हुए। शेष 26 भूखंड अलग-अलग आकार के होने के कारण प्राधिकरण ने उन्हें सीधे किसानों के नाम आवंटित कर दिया।

ओएसडी गिरीश कुमार झा ने बताया कि मलकपुर के कुल 47 किसानों को भूखंड दिए गए हैं। भूखंड मिलने पर किसानों ने प्रसन्नता जताते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की।

एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद लीज डीड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि मलकपुर की तरह अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी जल्द ही आबादी भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान नियोजन के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News