दिल्ली एमसीडी के एकीकरण पर विचार करेंगे: गोयल
विजय गोयल ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों में भाजपा की भारी जीत का भरोसा जताते हुए आज कहा कि पार्टी निगमों में काबिज होने पर दिल्ली के विकास के लिए किये गये संकल्प को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं;
नयी दिल्ली। केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की भारी जीत का भरोसा जताते हुए आज कहा कि पार्टी निगमों में काबिज होने पर दिल्ली के विकास के लिए किये गये संकल्प को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी । निगमों के नतीजे कल घोषित किये जाएंगे ।
समाचार चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा की भारी जीत की संभावना जतायी गयी है। गोयल ने कहा कि पार्टी ने चुनाव प्रचार सकारात्मक ढंग किया है और उन्हें जीत का पूरा भरोसा है । अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में गोयल ने कहा कि नये पार्षदों को जनता और अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे कि वह समन्वय बनाकर सुचारू ढंग से लोगों की दिक्कतों को दूर करने में सफल हों ।
तीनों निगमों को फिर से एक करने के सवाल पर श्री गोयल ने कहा कि सत्ता में आने पर इस पर विचार करेंगे । उन्होंने कहा कि दिल्ली की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ।
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की समस्याओं का हल करने के बजाय दूसरे राज्यों में अपनी पार्टी की पैठ बनाने पर अधिक ध्यान दिया जिससे दिल्ली का विकास ठप पड़ गया ।
दो साल पहले आम आदमी पार्टी(आप) को प्रचंड बहुमत के साथ जीत दिलाने वाले मतदाताओं का मोह अब केजरीवाल से भंग हो गया है। मुख्यमंत्री केवल आरोप लगाने की राजनीति करते हैं ।
गौरतलब है कि भाजपा ने निगम चुनावों में फिर विजयी होने पर अगले पांच साल तक कोई नया कर नहीं लगाने और जरूरतमंदों को 10 रुपये में भाेजन तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने जैसे लोक-लुभावने वादे किये हैं ।